¡Sorpréndeme!

क्या गांधी जी के कहने पर वीडी सावरकर ने अंग्रेजों को लिखा था माफीनामा, देखिए पूरी सच्चाई

2021-10-18 3 Dailymotion

विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर देश की राजनीति में फिर से उबाल आया हुआ है.... आरएसएस, बीजेपी, कांग्रेस, ओवैसी...हर तरफ सावरकर और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर बयानबाजी हो रही है...और इस विवाद को हवा मिली राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के उस बयान से जिसमें उन्होंने कहा था... कि विनायक दामोदर सावरकर ने महात्मा गांधी की सलाह पर अंग्रेजों को माफीनामा लिखा था....इसी के बाद घमासान मचा है....अब सवाल ये है राजनाथ सिंह के दावे में सच कितना है....