¡Sorpréndeme!

गिरोह ने जयपुर से नकली खाद मंगाकर बारां, अलवर और मध्यप्रदेश के गुना में बेच दिया

2021-10-17 583 Dailymotion

बारां . एक और जहां प्रदेश में खाद को लेकर किसानों के सामने संकट खड़ा हुआ है। लाख जतन करने के बाद भी किसानों को खाद की उपलब्धता आसानी से नहीं हो रही है। ऐसे मौके पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसानों का शोषण करने से नहीं चूक रहे हैं। रविवार को ऐसा ही सनसनीखेज मामला बारां जिल