आपने कंही जरूर सुना होगा की मादा मच्छर ही काटती हे नर मच्छर क्यों नहीं। नर और मादा मच्छर मुख्य रूप से फल और पौधे के अमृत को चूस कर पोषक तत्व प्राप्त करते हैं। पर मादा मच्छर को अपने अंडे विकसित करने के लिए रक्त की जरुरत होती है। इसलिए मादा मच्छर ही काटती हैं।