¡Sorpréndeme!

Kylie Jenner ने प्रेगनेंसी की हालत में शेयर की ये नग्न फोटो, सुहाना खान ने दिया रिएक्‍शन

2021-10-16 636 Dailymotion

नई दिल्‍ली, 12 अक्‍टूबर। बॉलीवुड और टीवी एक्‍ट्रेस चर्चा में आने के लिए आए दिन नए प्रयोग करती हुई नजर आ रही हैं। कई एक्‍ट्रेस ने तो सारी हदें पार कर दी है। एक्‍ट्रेस काइली जेनर ने भी कुछ ऐसी ही फोटो शेयर की है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस फोटो में काइली जेनर बिलकुल नग्न हैं। आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि काइली ने ये फोटो अपनी प्रेगनेंसी की हालत में करवाई। इसमें ना केवल काइली न्‍यूड हैं बल्कि फोटो को नयापन देने के लिए ऐसा अजीब प्रयोग किया है जिसकों लेकर वो सुर्खियों में हैं।