भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बंबई के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार हल्की हवा में भी सार्स-सीओवी 2 संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. अध्ययनकर्ताओं ने साफ़ कहा है की घरों से बाहर जब भी निकले, हल्की हवा चलने पर मास्क जरूर पहनें. बता दें की जब कोई व्यक्ति खुले में खांसता है तो उस दिशा से हवा चलने से वायरस तेजी से लंबी दूरी तक पहुंच सकता है, जिसके कारण यह वायरस हवा के जरिए दूसरों तक भी पहुँच सकता है. लॉकडाऊन के बाद लोगों की ज़िन्दगी अब सामान्य स्थिति के तरफ लौट रही है
#corons, #coronavirus, #covidsafety, #lifestyle, #health, #nnhealth