¡Sorpréndeme!

IPL 2021 : KKR Final में पहुंची, कप्‍तान Eoin Morgan ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

2021-10-14 1 Dailymotion

आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें हमारे सामने हैं. केकेआर ने फिर से आईपीएल के फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया है, वहीं सीएसके पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी. अब 15 अक्‍टूबर को आईपीएल का फाइनल होगा. इयोन मोर्गन की कप्‍तानी वाली केकेआर ने इस साल के आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की है. हालांकि पूरे आईपीएल की बात करें तो खुद कप्‍तान इयोन मोर्गन का बल्‍ला उस तरह से नहीं चला है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं. टीम को यहां तक लाने में वेंकटेश अय्यर का बड़ा योगदान रहा. हर मैच में उन्‍होंने टीम को ठोस शुरुआत दी. यही कारण रहा कि टीम आज आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के करीब है. केकेआर की टीम भले आईपीएल के फाइनल में हो, लेकिन खुद कप्‍तान इयोन मोर्गन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो शायद की कोई कप्‍तान बनाना चाहेगा.