¡Sorpréndeme!

IPL 2021 : 9 साल बाद फिर फाइनल में CSK vs KKR आमने सामने

2021-10-14 76 Dailymotion

आईपीएल  2021 की दो फाइनलिस्‍ट टीमें अब हमारे सामने हैं. आईपीएल 2021 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली CSK का मुकाबला इयोन मोर्गन की कप्‍तानी वाली KKR के बीच होगा. आईपीएल 2021 का खिताब अब इन्‍हीं दो में से कोई एक टीम जीतेगी, ये पक्‍का हो गया है. जहां एक ओर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स तीन बार खिताब जीत चुकी है, वहीं केकेआर दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. यानी इस बार भी हमें आईपीएल का कोई नया विजेता नहीं मिलेगा, बल्‍कि जिन दो टीमों ने पहले ट्रॉफी पर कब्‍जा किया है, उन्‍हीं में से एक टीम फिर विजेता बनेगी.  बुधवार के मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपना मुकाबला हार गई. टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिले थे, लेकिन दोनों मैचों में टीम हारी और अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.