¡Sorpréndeme!

dussehra 2021: कई परिवारों के जीवन में खुशियां देता है रावण

2021-10-14 330 Dailymotion

भोपाल। रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए रावण आजीविका का साधन भी हैं। राजधानी में करीब एक दर्जन स्थानों पर रावण का पुतला बनाने वाले श्रमिकों के लिए दशहरा किसी सौगात से कम नहीं होता है। रावण हर साल उनके लिए सालभर का राशन दे जाता है।