कस्बे में मंगलवार को तीसरे दिन भी किसान डीएपी खाद लेने के लिए आए। सुबह के समय कृषि उपज मंडी देई में किसानों की कतार लगी। मंडी के सामने के वितरण केन्द्र व सहकारी समिति के परिसर मे खाद वितरित किया गया।