¡Sorpréndeme!

दुर्गा महाष्टमी का दिन , जाने क्या है संधि पूजा का समय

2021-10-13 8 Dailymotion

 नवरात्रि (navratri) के पर्व में अष्टमी की तिथि का विशेष महत्व है. ये दिन सबके लिए बहुत ख़ास होता है जिससे हम दुर्गा महा अष्टमी( durga maha ashtami ) भी कहते है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. मां दुर्गा की पूजा में नियम और अनुशासन को अधिक महत्व प्रदान किया जाता है. शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर कर उन्हें सुख-समृद्धि  प्रदान करती हैं. वहीं दुर्गा अष्टमी पर बनने वाले शुभ मुहूर्त कौन से हैं,आइये आपको बताते है. दुर्गा महा अष्टमी का पर्व आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि को मनाया जाता है. 
#navratri2021, #durgapooja2021, #naratriupdate, #mahaashtami