¡Sorpréndeme!

नवरात्रि में साबुदाने की खिचड़ी ऐसे बनाएं, बच्चे मजे से खाएं

2021-10-12 10 Dailymotion

नवरात्रि (Navratri) में बच्चे बहुत जोश में व्रत रख लेते है. लेकिन, उसके बाद उन्हें लगता है कि अब क्या खाएं. क्योंकि बच्चों को तो खाने में पूरे स्वाद चाहिए. ऐसे ही उनका पेट भरने वाला कहां. तो, परेशान मत होइए. आपको नवरात्रि में बच्चों के खाने के लिए एक अच्छी-सी डिश बता देते हैं. जो वो खाएंगे तो खुश हो जाएंगे. उसका नाम साबुदाने की खिचड़ी (Sabudana khichdi) है. 
 #SabudanaKhichdi  #KhichdiRecipe #Navratri2021 #NewsNationTV