¡Sorpréndeme!

अंतरिक्ष से गिरी 'आफत', बिस्तर पर सोती महिला का हुआ ये हाल, बाल-बाल बची

2021-10-11 0 Dailymotion

कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत एक बार फिर से चरितार्थ हो गई है। दरअसल कनाडा में एक महिला की जान उस वक्त खतरे में आ गई, जब वह अपने बिस्‍तर पर सो रही थी। दरअसल, उसके बिस्तर पर अचानक से अंतरिक्ष से एक उल्‍कापिंड आ गिरा। गनीमत रही कि यह उल्‍कापिंड महिला से कुछ इंच की दूरी पर गिरा, जिसके चलते उसे कोई नुकसान नहीं हुआ। उल्‍कापिंड घर की छत में छेद करते हुए महिला के बगल में गिरा था।
https://youtu.be/hwbTRmYVDKE