¡Sorpréndeme!

शारदीय नवरात्र : कैसे करें मां स्कन्दमाता को प्रसन्न,क्या हो पूजन विधि । Day 5 Maa Skandmata Poojan

2021-10-09 230 Dailymotion

शादी नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है और 9 दिनों में यह बेहद खास होती हैं और इनकी पूजा भी बिल्कुल अलग तरह से होती है। मां स्कंदमाता अपने साथ भगवान कार्तिकेय को गोद में लिए बैठी होती है। नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजन से माताओं को अपने बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगती है। विशेष भोग के साथ मां की पूजा करने से यह बेहद प्रसन्न होती हैं । मां स्कंदमाता का पूजन सभी के लिए फलदाई होता है।