शारदीय नवरात्रि शुरू गए हैं. मां के नौ रूपों में से एक शैल की पूजा होगी और इस बार नवरात्र 8 दिन का है. 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं. इस साल दो तिथियां एक साथ पड़ने की वजह से नवरात्रि आठ दिन के हैं. नवरात्र का समापन 14 अक्टूबर को होगा.
#Navratri3rdDay #Navratri2021 #Navratri #MaaChandraghanta #howtoworshipMaaChandraghanta