IPL लीग का दूसरा हाफ शुरू होने से पहले उनके कप्तान ओएन मोर्गन ने उन्हें लेकर चेतावनी दी थी। पहले हाफ में मिली असफलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि केकेआर अब एक खतरनाक टीम बन गई है, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. अगर वह मैदान पर उतरी तो कुछ हासिल करेगी. मॉर्गन की बात आखिरकार सच निकली
#iplfinal2021, #iplnews, #iplhindinews, #ipl #latestnews, #todayiplmatch