¡Sorpréndeme!

अब अरुणाचल प्रदेश में चीन सैनिकों ने लांघी सीमा, भारतीय जवानों ने उल्टे पैर दौड़ाया

2021-10-08 3 Dailymotion

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पूर्वी लद्दाख के साथ-साथ चीन अब बॉर्डर पर टकराव के नए मोर्चे खोलता दिख रहा है। उत्तराखंड के बाराहोती के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में चीन के करीब 200 सैनिक तिब्बत की तरफ से भारत की जमीन में घुस आए थे। जिसे भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया।
#China