¡Sorpréndeme!

डेराप्रमुख राम रहीम दोषी करार, 12 अक्टूबर को सजा का एलान। Announcement of Punishment । Ram Rahim।CBI

2021-10-08 115 Dailymotion

रणजीत सिंह हत्याकांड में CBI की सीबीआई की विशेष अदालत ने डेराप्रमुख राम रहीम सहित 5 लोगों को दोषी करार दिया गया है। फैसला सुरक्षित रख 12 अक्टूबर को सजा का एलान किया जाएगा।इस मामले में आरोपी राम रहीम और कृष्ण कुमार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।19 साल पुराने इस मामले में 12 अगस्त को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हुई थी।