¡Sorpréndeme!

इस्तीफा देने के बाद घर की बत्ती बंद करके बैठते थे लाल बहादुर शास्त्री, जेब से भरते थे बिजली का बिल

2021-10-07 1 Dailymotion

Lal Bahadur Shashtri Story: लाल बहादुर शास्त्री ने साल 1963 में नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह घर में कम बत्तियां जलाया करते थे। क्योंकि वह जेब से बिजली का बिल भरा करते थे। जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर के मुताबिक घर का खर्च चलाने के लिए शास्त्री जी को अखबारों में लेख लिखने पड़े थे। क्या था ये पूरा किस्सा जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...