Lakhimpur Khiri मामला देश भर में चर्चा का विषय है। इस मसले पर सियासत अपने चरम पर है और BJP के लिए ये मामला गले की फांस सा हो गया है। देशभर में गरमाए इस मामले पर अब SupremCourt ने संज्ञान लेते हुए सरकार से सवाल किया है। SupremCourt ने सरकार से पूछा कि इस पूरे मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई है और कितनी गिरफ्तारी हुई है।