देहरादून, 5 अक्टूबर। उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हट गया है। चारधाम यात्रा के लिए अब यात्रियों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी। हाईकोट के निर्देश के बाद अब राज्य सरकार और तीर्थ पुरोहितों ने राहत की सांस ली है। हाईकोर्ट ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चारधामों में तीर्थ पुरोहितों के लिए एक दिन में दर्शन करने के लिए संख्या निर्धारित कर दी थी। जिसके बाद से स्थानीय तीर्थ पुरोहित इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।