¡Sorpréndeme!

IRCTC ने किया बदलाव देखें टिकट बुक करने के नियम IRCTC Changed Ticket Booking rules

2021-10-05 1 Dailymotion

अगर आप IRCTC से अपने रेलवे टिकट बुक करते हैं तो ये वीडियो आपके लिए है। दरअसल IRCTC ने अपने नियम मे बदलाव किया है ।वैसे तो IRCTC की ID से एक महीने में सिर्फ छह ट्रेन टिकट ही Book किए जा सकते हैं, लेकिन इस नियम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है, जो आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। दरअसल, एक महीने में अगर आप छह से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं तो वो भी अब संभव हो पाएगा, लेकिन इसके लिए आपको अपना आधार अंकाउट से लिंक करना होगा। इसके बाद एक महीने में 12 टिकट तक बुक किए जा सकेंगे।