¡Sorpréndeme!

IPL 2021 PlayOffs : भगवान भरोसे पंजाब किंग्‍स, KKR की राह में ये हैं रोढ़े

2021-10-04 34 Dailymotion

आईपीएल 2021 में प्‍लेऑफ्स की रेस अब और भी रोचक हो गई है. तीन टीमें तो प्‍लेआफ्स में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी हैं, लेकिन एक टीम और इसमें जानी है, लेकिन अभी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो चार टीमें इसके लिए दावेदारी पेश कर रही हैं. लेकिन मुश्‍किल ये है कि पहुंचेगी केवल एक ही टीम, बाकी टीमें देखती रह जाएंगी. अब लीग चरण समापन की ओर है और सभी टीमें 12 से 13 मैच तक खेल चुकी हैं, लेकिन मुकाबला अभी भी रोचक बना हुआ है.