यहां दिखा इतना बड़ा अजगर कि लोगों की उड़ गई नींद, रणथम्भौर से बुलानी पड़ी टीम
2021-10-04 625 Dailymotion
नोताड़ा. क्षेत्र के घाट का बराना गांव में रविवार रात अजगर दिखाई देने से लोगों में दहशत हो गई। लोागों में इतना भय हो गया कि रातभर लोगों ने जागकर निकाली। यहां दिखा अजगर करीब 20 फीट लम्बा बताया गया है।