¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir में Pakistan की ड्रोन वाली साजिश, हथियारों का जखीरा बरामद

2021-10-04 101 Dailymotion

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू में ड्रोन से हथियार गिराए हैं। इस बार हथियारों के साथ एक टेलीस्कोप भी है, ताकि इसे राइफल में फिट कर सटीक निशाना लगाया जा सके। सूत्रों का कहना है कि राइफल और टेलीस्कोप गिराने से साफ लग रहा है कि जिन आतंकियों के लिए इसे गिराया गया था, उनकी दूर से ही निशाना लगाकर हमला करने की मंशा थी।
#Jammukashmir #Pakistandroneconspirasy #Sambadistrict