पूरे आधे घंटे हम अलग-अलग खबरों का तथ्यों के साथ विश्लेषण करेंगे....सबसे पहले बात उपचुनाव की करेंगे...जिसमें आपको बताएंगे कि आखिर किस सीट के क्या समीकरण हैं? इसके साथ ही बात बीजेपी की भी होगी..जहां टिकट पर कश्मकश की स्थिति है...इस पर हर एंगल से विश्लेषण के साथ डिटेल रिपोर्ट दिखाएंगे....इसके अलावा बाघों को रहने की जगह कम क्यों पड़ रही है,इसका कारण भी बताएंगे...जबकि छत्तीसगढ़ में गोबर से बिजली बनाने की शुरूआत कैसे हुई है? उसकी तकनीक भी आपको बताएंगे।
#KhabarToYehHain #MPNews #CGNews