खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि PLA की वेस्टर्न और सदर्न कमांड में पाकिस्तान के कुछ कर्नल रैंक के अफसरों को भेजा गया था..जिनको कॉम्बेट प्लानिंग, ट्रेनिंग और स्ट्रैटेजी का जिम्मा सौंपा गया है...खास बात ये भी है कि चीन इसके बाद से ही लद्दाख में दूसरे रास्ते से फौज और हथियारों की तैनाती फिर से बढ़ा रहा है...ये भी खबर है कि करीब 10 पाकिस्तानी फौजी अफसरों को बीजिंग में चीन एम्बेसी में भी तैनात किया गया है..जिनको अलग काम सौंपा गया है...#BigConspiracy #China #PakistanExposed