¡Sorpréndeme!

सोहा और कुणाल ने इस अंदाज में बेटी इनाया का बर्थडे किया सेलिब्रेट

2021-10-02 4 Dailymotion

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू  (Kunal Khemu)की लाडली बेटी इनाया का कुछ दिन पहले ही बर्थडे था. जिसको सोहा और कुणाल ने बड़े ही प्यारे अंदाज से सेलिब्रेट किया है .उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हुई है .जिसे देख उनके चाहने वाले खुद को रोक नहीं पा रहे है . सामने आई इन तस्वीरों में सोहा और उनकी प्यारी बेटी काफी क्यूट लग रही हैं.
#SohaAliKhan #KunalKhemu #Inaaya #Birthday