¡Sorpréndeme!

ग्वालियर के अस्पतालों की बद से बदतर हालत, एक बेड पर कई बच्चों का इलाज

2021-10-02 28 Dailymotion

ग्वालियर के KRH (कमलाराजा हॉस्पिटल) में लगातार दूसरे दिन दो बच्चों की मौत हुई है। 48 घंटे में चार मासूम ने अव्यवस्था के चलते दम तोड़ दिया है। यहां 36 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड में अभी भी 80 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं। एक बेड पर 3 तो कहीं चार बच्चों को भर्ती कर इलाज के किया जा रहा है।
#Madhyapradesh #Floodeffectedchildren #MadhyaPradeshHospital