¡Sorpréndeme!

धर्मांतरण मामले में Iftikharuddin के समर्थन में Owaisi कहा मुसलमान होने पर बनाया जा रहा है निशाना

2021-10-01 2 Dailymotion

धर्मांतरण के आरोपों से घिरे आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बचाव में उतर आए हैं। ओवैसी ने इफ्तिखारुद्दीन को मुसलमान होने की वजह से निशाना बनाए जाने का आरोप योगी आदित्यनाथ पर लगाया है। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि छह साल पुराने वीडियो की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी बनाई गई है।