राजसमंद में रेव पार्टी पर पुलिस की बड़ी रेड, 9 महिलाओं समेत 45 लोग गिरफ्तार
2021-09-30 616 Dailymotion
राजसमंद में रेव पार्टी पर बुधवार मध्यरात्रि राजनगर थाना पुलिस ने छापा मारकर नौ महिलाओं समेत 45 लोगों को गिरफ्तार किया। रेव पार्टी के लिए बुलाई गई नौ युवतियों में पांच उदयपुर, तीन महाराष्ट्र और एक गुजरात की शामिल है।