¡Sorpréndeme!

Conditional Approval For Ramlila ।रामलीला मंचन को सशर्त मंजूरी

2021-09-30 216 Dailymotion

#durgapooja #coronaguidelines #Ramlila #festivals #navratra


Corona महामारी के बीच त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए रामलीला मंचन और दुर्गा पूजा को सशर्त मंजूरी दे दी गई है। Delhi आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि Covid Protocol का पालन करते हुए Dusshera और दुर्गा पूजा में का आयोजन करने की अनुमति है पर Corona नियमों का पालन करते हुए। बैठक में स्पष्ट किया कि रामलीला मंचन में दुर्गा पूजा के दौरान मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। आयोजकों की ज़िम्मेदारी होगी कि वो नियमों का सख्ती से पालन करवाएं।