¡Sorpréndeme!

IPL 2021: इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन RCB के लिए बना सिरदर्द

2021-09-29 9 Dailymotion

RCB की टीम के लिए दो खिलाड़ी चुनौती बनें हुए हैं, और ये दो खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और काइल जेमिसन. RCB इन दोनो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रुपये खर्च की थी. डिविलियर्स को RCB 11 करोड़ साल की सैलरी देती है. वहीं जेमिसन को टीम ने 2021 में हुए ऑक्शन में 15 करो़ड़ रुपये में खरीदा था. क्रिकेट (Cricket video news) और अन्य खेल (Other Sports news) का एक विश्वसनीय स्थान. देश और विदेशी धरती पर खेले जाने वालों मैचों का सबसे पहली सटीक विश्लेषण.
#IPL#ipl2021#rcb#rr#viratkohli#abdivillers#kylejemsion