¡Sorpréndeme!

UP में Viral Fever और Dengue का कहर, एटा में बढ़ रहा है लगातार मौत का आंकड़ा

2021-09-29 8 Dailymotion

पश्चिमी यूपी के जिलों में डेंगू फैलता जा रहा है। मेरठ शहर में मंगलवार को 33 नए मरीज मिले। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 407 हो चुकी है। इनमें 158 सक्रिय मरीज हैं। 70 अस्पतालों में भर्ती हैं और 88 घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 249 ठीक हो चुके हैं।
#Uttarpradesh #Dengue #Viralfever #Dengue #Denguenews