राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत महल के सहयोगी 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शिवांग के रूप में हुई है। सोमवार नजफगढ़ से आगे खैरा रोड पर कार के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।
#ShootoutinDelhi #ShootoutinNajafgarh #delhiPolice #CrimeinDelhi #GangwarinDelhi