¡Sorpréndeme!

बिग बॉस' 15 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग जल्द होगी शुरू

2021-09-28 16 Dailymotion

फिल्मी दुनियां में सलमान खान एक ऐसे स्टार है. जिनके पास कामों का ताता लगा हुआ है .एक के बाद एक प्रोजेक्ट वो करते जा रहे. मेगा स्टार सलमान खान (Salman Khan) कुछ समय पहले अपनी आने वाले फिल्म 'टाइगर 3(Tiger 3) की शूटिंग के लिए विदेश गए हुए थे..  26 सितंबर यानी रविवार भाई जान वापस आ गए है.. विदेश से आने के बाद उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स और भी है..#BiggBoss15 #BiggBoss15GrandPremierEpisodeShooting #SalmanKhan