¡Sorpréndeme!

धनंजय सिंह से मुख्तार अंसारी तक, देखिए यूपी के इन आठ बाहुबली नेताओं के पास है कितनी संपत्ति?

2021-09-27 14,017 Dailymotion

यूपी के चुनाव बाहुबली नेताओं का अपना ही रुतबा रहा है....जेल में बंद मुख्तार अंसारी से लेकर कुंडा के निर्दलीय विधायक राजा भैया जब तक ये पावर में हैं....इनका सिक्का चलता है रहा...आज हम आपको यूपी के बड़े बाहुबली नेताओं की दौलत के बारे में बताएंगे...सबसे ज्यादा संपत्ति किसके पास है....और किसकी पास सबसे कम है...