¡Sorpréndeme!

IPL 2021 RR vs SRH : राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए मैच जीतना जरूरी, जानिए क्‍यों

2021-09-27 20 Dailymotion

आईपीएल 2021 में अब राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद का तो सफर अब इस आईपीएल में करीब करीब खत्‍म हो जाएगा, लेकिन हां, राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए उम्‍मीदें अभी भी जगी हुई हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि टीम इस मैच को जीते. राजस्‍थान रॉयल्‍स की बात करें तो टीम के कुछ बल्‍लेबाज तो अच्‍छा काम कर रहे हैं, लेकिन जब तक पूरी टीम परफार्म नहीं करेगी, तब तक जीत मिलना कुछ मुश्‍किल काम है. ये मैच आईपीएल 2021 की प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे की टीमे हैं. राजस्‍थान रॉयल्‍स सातवें स्‍थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें नंबर पर है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास इस वक्‍त आठ अंक हैं. आठ अंक वाली टीमें कई हैं. इनमें से कौन सी टीम प्‍लेआफ में जाएगी, अभी कह पाना मुश्‍किल है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी तक केवल एक ही मैच अपने नाम कर सकी है.