¡Sorpréndeme!

तेलुगु फ़िल्म प्रोड्यूसर वेंकट का निधन, जानिए फिल्मों की रिलीज डेट की लिस्ट। Entertainment News

2021-09-27 567 Dailymotion

तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री (Telugu film industry) के प्रोड्यूसर जेवी वेंकट फणीन्द्र रेड्डी (JV Venkat Phanindra Reddy) उर्फ़ वेंकट का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक प्राइवेट अस्पताल में उनका किडनी का इलाज चल रहा था। वेंकट ने तेलुगु की तमाम फिल्मों के अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड में भी काम किया था। फ़िल्म 83 की रिलीज डेट भी सामने आ गयी है। फ़िल्म क्रिस्मस के मौके पर रिलीज हो रही है। शाहिद कपूर की फ़िल्म जर्सी साल 2021 के अंत मे आएगी। अजय देवगन की मेडे 29 मई को आ रही है, जबकि कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया 2 अगले साल मार्च को आएगी।