¡Sorpréndeme!

रेशम बाई बनीं देवास की ‘ड्राइवर दादी’, इतनी एक्टिव हैं ये कि देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

2021-09-24 4,522 Dailymotion

देवास (Dewas) की दादी रेशम बाई तंवर को जो भी कोई देखेगा, वो उनका फैन हो जाएगा. दादी फर्राटे से कार (Car) चलाती हैं। चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि वो 95 साल की हैं। इसी उम्र में उन्होंने गाड़ी चलाना सीखा और अब उन्हें अपना ये शौक पूरा करते हुए देवास की किसी भी खुली सड़क पर देखा जा सकता है। देखने वाला एक तो अपनी आंखों और कान पर यकीन नहीं कर पाता। रेशम बाई का वीडियो वायरल हो गया और सीएम शिवराज तक पहुंच गया।