¡Sorpréndeme!

मनोज मुंतशिर पर फिर लगे गाना चुराने के आरोप, अनिल शर्मा बनाएंगे Gadar 2. Entertainment News

2021-09-23 1 Dailymotion

मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) पर एक अंग्रेजी कविता को हिंदी में अपने नाम से छपवाने के बाद ‘केसरी’ फिल्म के गाने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ को भी कॉपी करने का आरोप लग रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि यह गाना साल 2005 में ही पाकिस्तान में आया था। मुंतशिर ने वहीं से इसे कॉपी किया है। 20 साल बाद फिल्मकार अनिल शर्मा ग़दर से सीक्वल बनाने जा रहे हैं। पता चला है कि ग़दर 2 भी भारत-पाकिस्तान के संबंधों को लेकर बनाई जाएगी। ग़दर 2 के बाद अनिल शर्मा धर्मेंद्र , सनी देओल, बॉबी देओल और करण के साथ अपने 2 भी बनाएंगे।