¡Sorpréndeme!

गुजरात की 100 से ज्यादा तहसीलों में बारिश, बांध भरे, नदियां तनीं, वडोदरा में पानी ही पानी- VIDEO

2021-09-23 538 Dailymotion

वडोदरा। मानसून के अंतिम चरण में गुजरात की 100 से ज्यादा तहसीलों में कई दिनों से बारिश हो रही है। यहां वडोदरा शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। सड़कें ऐसी दिख रही हैं..जैसे नाला बह रहा हो। बांधों, तालाबों व नदियों का जलस्तर बढ़ा है। जलस्त्रोतों में पानी की आवक बढ़ने के कारण ज्यादातर किसान खुश हैं। वडोदरा में हुए जलभराव का वीडियो भी सामने आया है, आप देख सकते हैं कि गांव के बच्चे बारिश के पानी में कैसे उछल-कूद रहे हैं। पूरा कस्बा पानी से घिरा हुआ है और सड़कें डूबी हुई हैं।