¡Sorpréndeme!

इस चटनी को एक बार घर पर बनाएं, आचार खाना भूल जाएंगे

2021-09-22 15 Dailymotion

ब्रेकफास्ट (breakfast), लंच (lunch) और डिनर (dinner) के ऑप्शन्स तो हमने बहुत दे दिए. आज सोचा जरा उनके साथ खाने के लिए कोई ऑप्शन बता दें. तो भई हो जाइए रेडी और देखिए इस चटपटी चटनी की रेसिपी. चटनी सुनकर ये मत सोचिएगा कि ये हरे धनिए की होगी या इमली की होगी. ये तो हमें आती है. हम क्यों देखें वीडियो. तो भई ठहरिए जरा. ये कुछ अलग टाइप की चटनी है. जिसका नाम है मूंगफली की चटनी (Peanut chutney). पोहे और चावलों में तो बहुत बार मूंगफली डालकर खाई होगी. लेकिन, अब जरा डायरेक्ट मूंगफली की चटनी बनाई और खाई जाए.
#GroundnutChutney #PeanutChutney #ChutneyRecipe #NewsNationTV