¡Sorpréndeme!

ट्राई करें इस टेस्टी चॉकलेट दलिए की रेसिपी, बार-बार मांगेंगे सभी

2021-09-22 29 Dailymotion

मीठा और नमकीन दलिया (Daliya recipe) तो आपने बहुत बार सुना होगा और खाया भी होगा. ऐेसे तो दलिए इस बात के लिए फेमस कहें या बदनाम कि इसे ज्यादातर बीमारी के टाइम पर ही खाया जाता है. ऐसा हम नहीं बच्चे सोचते हैं. लेकिन, अगर हम एक ऐसे दलिए की रेसिपी बता दें जिसे सुनते ही मुंह में पानी आ जाएगा. तो भई हो जाइए तैयार क्योंकि ये है चॉकलेट दलिया (chocolate daliya). और इसे एक बार हमारे तरीके से बनाइए. बच्चे बार-बार मांग कर ना खाएं तो कहना.
#DaliyaRecipe #ChocolateDaliya #InstantDaliya #NewsNationTV