¡Sorpréndeme!

Agni 5 Missile Test: 8 देशों के एलिट ग्रुप में भारत की एंट्री से हड़बड़ाया चीन, कहा- ये गैरकानूनी है

2021-09-22 1 Dailymotion

Agni 5 Missile Test and China Reaction: भारत द्वारा अग्नि 5 (Agni-V) मिसाइल के एक और परीक्षण पर चीन (China) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीन विदेश मंत्रालय ने भारत के इस मिसाइल टेस्ट को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के नियमों के खिलाफ बताया है। ये अग्नि सीरीज की 5वीं मिसाइल है। 19 अप्रैल 2012 को उड़ीसा में इसका पहला टेस्ट किया गया था, जो सफल रहा था। जनवरी 2015 में मिसाइल का पहला कैनिस्टर टेस्ट किया गया था। तब मिसाइल को रोड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया था। 10 दिसंबर 2018 को मिसाइल का आखिरी टेस्ट किया गया। खास बात ये है कि अब तक मिसाइल के 7 टेस्ट किए जा चुके हैं, सभी सफल रहे हैं। अग्नि-5 को 2020 में ही सेना में शामिल करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना की वजह से टेस्ट में देरी हो गई। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.