¡Sorpréndeme!

Narendra Giri Death: नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में शिष्य बलबीर गिरि को बताया अपना उत्तराधिकारी, देखें पूरा सच

2021-09-22 53 Dailymotion

फिलहाल महंत नरेंद्र गिरि की तरफ से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उन्होंने हरिद्वार मठ का कामकाज सम्भाल रहे बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बताया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि बलबीर गिरि ही नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी होंगे। महंत नरेंद्र गिरि के करीबी एक शिष्य ने बताया कि बुधवार की सुबह पंच परमेश्वर की आपात बैठक बुलाई गई है। 
#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri