¡Sorpréndeme!

शाहिद के प्यार में करीना इस कदर डूबी कि वो कुछ भी करने को थीं तैयार

2021-09-21 18 Dailymotion

बॉलीवुड (Bollywood) की फेम करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस साल 41 की पूरी हो चुकी है..आज बेबो का बर्थडे(Birthday) हैं .. रणधीर कपूर की लाडली को कौन नही जानता है. उनका नाम अब किसी शख्स का मोहताज नही.बेबो 'कपूर' खानदान से संबंध रखती हैं.. और कपूर खानदान का इंडस्ट्री से बहुत गहरा संबध है.वो फिल्मों का सालों से हिस्सा रहे हैं..मां बबीता और पापा रणधीर फिल्मों में काफी फेमस रहें है...साथ बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी एक सफल एक्ट्रेस रही. उन्होंने ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई