IPL 2021: DC और SRH में होगी कांटे की टक्कर, पर्पल कैप के लिए इन गेंदबाजों में जंग
2021-09-21 11 Dailymotion
DC और SRH बुधवार को होने वाले मैच से दूसरे चरण का आगाज करेंगी. दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि वह पहले चरण के लय को बरकरार रखे. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश होगी की वह दूसरे चरण में वापसी कर सुपर फोर मे जगह बनाए.