¡Sorpréndeme!

आगरा में झमाझम बारिश: शहर की 'लाइफ लाइन पानी-पानी', गाड़ियां बंद होने से लोग परेशान

2021-09-21 7 Dailymotion

आगरा में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। लोगों को उमस से राहत मिली लेकिन नगर निगम के अफसरों की लापरवाही ने इस राहत को आफत में बदल दिया। शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया, सीवर और पानी की पाइपलाइनों के लिए की गई खोदाई से गलियों से लेकर सड़कों तक दलदल और कीचड़ हो गया। नाले चोक होने से लोगों के घरों में पानी भर गया। सूरसदन के पास संजय प्लेस रोड और सेंट जोंस चौराहा पर महज कुछ मिनट की बारिश में सड़कों पर पानी भर गया। इससे निगम के नाला सफाई की दावों की पोल खुल गई।