¡Sorpréndeme!

Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरी का सुसाइड बना मिस्ट्री, लगातार हो रही है जांच

2021-09-21 113 Dailymotion

प्रयागराज स्थित मठ बाघमबारी गद्दी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार को उनके बेडरूम में पंखे से लटकता मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। कमरे से 7 पेज का एक हाथ से लिखा सूइसाइड नोट भी मिला है। जिसमें शिष्यों पर कई आरोप लगाए गए हैं। इनमें प्रमुख शिष्य आनंद गिरी का भी नाम है। सूइसाइड नोट में मठ की संपत्ति को लेकर विवाद और आरोपों को कारण बताया गया है।#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri