¡Sorpréndeme!

वीडियो: जरा सी बरसात में झील बन गई ओल्ड थरगूपेट की सडक़

2021-09-20 77 Dailymotion

बरसात एक बार फिर ओल्ड थरगूपेट व सुल्तानपेट के लिए आफत बनकर आई है। बारिश की हल्की सी झड़ी भी सडक़ की हालत खराब कर देने के लिए काफी है। सोमवार को जब दोपहर को बरसात हुई तो उसके बाद सडक़ की हालत इतनी खराब हो गई कि वाहन तैरते हुए से नजर आए।